/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, इन पांच जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

UTTARAKHAND WEATHER ALERT: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। मंगलवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हैं और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और तेज गर्जना भी हो सकती है।

UTTARAKHAND WEATHER ALERT
UTTARAKHAND WEATHER ALERT

UTTARAKHAND WEATHER ALERT: देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में बाद बादल छाये 

देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में सुबह तेज धूप के बाद बादल छा गए, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। बादल गरजने और बिजली गिरने की स्थिति में लोगों को सलाह दी गई है कि वे घरों के अंदर रहें, खिड़की-दरवाजे बंद रखें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहें। साथ ही, पक्के मकानों की शरण लेने और पेड़ों के नीचे खड़े न होने की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर 17 अप्रैल से तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फ गिरने की संभावना है।

UTTARAKHAND WEATHER ALERT
UTTARAKHAND WEATHER ALERT

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत और नैनीताल में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है जबकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। बुधवार से 18 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश, ओलावृष्टि और बादल छाए रहने की संभावना है। केवल हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। बीते सप्ताह उत्तराखंड के कई इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। इसके साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते चारधाम यात्रा की तैयारियों में भी दिक्कत आई थी।

ये भी पढिए-

UTTARKASHI ROAD ACCIDENT
UTTARKASHI ROAD ACCIDENT

उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, यमुना नदी में गिरी पिकअप, तीन लोगों की मौके पर मौत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.