/ Dec 30, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND WEATHER: उत्तराखंड में इस समय मौसम का बदलाव लोगों को परेशान कर रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा दिन-प्रतिदिन की जिंदगी को चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं। बर्फबारी से जहां ठंड में और बढ़ोतरी हुई है, वहीं कोहरे ने सड़कों पर दृश्यता को कम कर दिया है। मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में फिर बारिश की संभावना जताई है, जबकि इस बारे में कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इस बीच, प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण ठंड का असर और बढ़ सकता है, जिससे लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हो रहे हैं।
मौसम विभाग ने आज फिर पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है, हालांकि इस बारे में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। विभाग ने चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है। देहरादून में मौसम साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, और अधिकतम तापमान 21°C के आसपास रह सकता है। चमोली जिले के ऊँचे इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी दी गई है।
उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी ने 11 नगर निगमों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.