/ Jul 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
Uttarakhand temples safety: उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय स्थित सभागार में प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। हाल ही में हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ जैसी घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों की पहचान की जाए और ऐसे स्थानों पर अंशकालिक व दीर्घकालिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि धार्मिक स्थलों के मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाए और मार्गों का चौड़ीकरण कराया जाए। इसके लिए लगातार अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है, ताकि आपातकालीन स्थिति में मार्ग बाधित न हों। उन्होंने कहा कि तकनीक की मदद से भीड़ नियंत्रण के उपाय किए जाएं और श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने की स्थिति में उन्हें नियंत्रित करने के लिए पूर्वनिर्धारित रुकाव स्थान विकसित किए जाएं।
प्रत्येक धार्मिक स्थल के लिए रूट और सर्कुलेशन प्लान तैयार किया जाए ताकि अचानक भीड़ इकट्ठा होने की संभावना को कम किया जा सके। पहले चरण में मनसा देवी, चण्डी देवी, नीलकंठ, कैंचीधाम और पूर्णागिरि मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का विशेषज्ञों की टीम द्वारा विश्लेषण कराया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समितियों को विशेषज्ञों की टीम को पूर्ण सहयोग देना होगा। यह टीम मंदिर परिसरों का गहन अध्ययन कर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षित निकासी व्यवस्था, बॉटल नेक क्षेत्रों की पहचान, सिविल इंजीनियरिंग और तकनीकी जरूरतों की समीक्षा करेगी और एक समग्र SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार करेगी।
इसमें ऐसे स्थानों का भी चयन किया जाएगा जहाँ श्रद्धालुओं को भीड़ अधिक होने पर रोका जा सके। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि यह पहल केवल वर्तमान समस्याओं के समाधान तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि भविष्य में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए स्थायी व्यवस्थाएं विकसित की जाएंगी। बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यहाँ छात्रों को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.