/ Sep 24, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND STF की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मेट्रीमोनी साइट पर जालसाजी और निवेश स्कैम में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 17 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने Bharat Matrimony साइट और व्हाट्सएप के माध्यम से पीड़ित से संपर्क किया और खुद को एक प्रतिष्ठित कंपनी का अधिकारी बताकर उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद उसने निवेश और व्यवसाय के नाम पर Aquadin Herbal Oil/पाउडर में पैसा लगाने का झांसा दिया।
इसी बहाने पीड़ित से व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी ली गई और फिर उसका दुरुपयोग करते हुए ₹17,10,000/- विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लिए गए। यह मामला वर्ष 2021 का है, जिसमें देहरादून निवासी पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना के दौरान अभियुक्त रमेश भाटी पुत्र घेवर राम निवासी पुणे, महाराष्ट्र का नाम प्रकाश में आया। न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी, बैंक खातों की जांच, कॉल डिटेल्स और डिजिटल फुटप्रिंट्स का अध्ययन कर आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह के निर्देशन में की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश ध्यानी, महिला उप निरीक्षक प्रतिभा और कानि. अभिषेक शामिल थे। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अलग-अलग मोबाइल नंबर, फर्जी पहचान पत्र और विभिन्न बैंक खातों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगता था। सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर भरोसा जीतने के बाद वह निवेश का झांसा देता था और फिर लोगों के खातों से धनराशि निकाल लेता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक UTTARAKHAND STF नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के फर्जी निवेश ऑफर, Matrimony साइट या सोशल मीडिया पर मिलने वाले अनजान अवसरों के झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी से बचने के लिए हमेशा वेबसाइट और निवेश ऑफर्स का सत्यापन करें, अजनबी कॉल्स पर भरोसा न करें और किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम थाना को दें। साथ ही वित्तीय साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 नंबर पर संपर्क करें।
हैरतअंगेज सफर! प्लेन के लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंचा अफगानी किशोर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.