/ Feb 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी सफलता, 50 हजार के इनामी को राजस्थान से किया गिरफ्तार

UTTARAKHAND STF ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी हत्यारे जरनैल सिंह को राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। जरनैल सिंह वर्ष 2023 से फरार था और उत्तराखंड पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके बाद एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने थाना सितारगंज पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

हत्या के मामले में काट रहा था आजीवन कारावास, फिर हुआ फरार

जरनैल सिंह पर वर्ष 1995 में ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में मक्खन सिंह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। इस मामले में उसे अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह सितारगंज जेल में बंद था। लेकिन 27 अगस्त 2023 को वह जेल से फरार हो गया, जिसके बाद उसके खिलाफ थाना सितारगंज में आईपीसी की धारा 223/224 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शुरू में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया।

UTTARAKHAND STF
UTTARAKHAND STF

UTTARAKHAND STF की कार्यवाई

UTTARAKHAND STF की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। टीम ने उसके फिंगरप्रिंट, वॉयस सैंपल और अन्य दस्तावेजों की दोबारा जांच की और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन राजस्थान में ट्रेस की। जांच के दौरान जरनैल सिंह को हनुमानगढ़ जिले के डबलीराठान इलाके में एक व्यक्ति सतपाल सिंह के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे हुए पाया गया। एसटीएफ ने उसकी पहचान की पुष्टि करने के लिए एडवांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया और अंततः 7 फरवरी 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को ऐसे चकमा देकर भागा था अपराधी

गिरफ्तारी के बाद UTTARAKHAND STF द्वारा की गई पूछताछ में जरनैल सिंह ने बताया कि वह सितारगंज जेल से फरार होने के बाद पहले पंजाब के फाजिल्का जिले में गया, जहां उसका परिवार रहता है। लेकिन वहां ज्यादा देर तक रुकना सुरक्षित नहीं समझा और वह तुरंत राजस्थान के जोधपुर जिले के देचू थाना क्षेत्र में भाग गया। वहां उसने एक व्यक्ति सम्पत के साथ मजदूरी शुरू कर दी और फर्जी पहचान के तहत सतपाल सिंह के नाम से आधार कार्ड बनवा लिया था।

UTTARAKHAND STF की इस कार्रवाई में निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक केजी मठपाल, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, सुरेंद्र कनवाल, कांस्टेबल मोहित वर्मा और सर्विलांस ऑपरेटर कृष्ण चंद्र शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, सितारगंज पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक कौशिक, कांस्टेबल अमित जोशी और राजेंद्र गोस्वामी शामिल रहे।

ये भी पढिए-

CM DHAMI IN MAHAKUMBH
CM DHAMI IN MAHAKUMBH

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज महाकुंभ में किया स्नान, संतों ने किया सम्मान

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.