/ Sep 30, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND ROAD REPAIR: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शासकीय आवास में उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को प्रदेश में निर्माण कार्यों को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब मानसून समाप्त हो चुका है, ऐसे में सभी विभाग अपने कार्यों की रफ्तार बढ़ाएं ताकि विकास कार्य समय पर पूरे हो सकें। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को निर्धारित समय सीमा में गड्ढा मुक्त बनाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण और मरम्मत को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। जिन क्षेत्रों से बार-बार सड़क संबंधी शिकायतें आ रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाए और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने और 31 अक्टूबर तक पैचवर्क पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, पंकज पांडेय, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।
करूर भगदड़ मामले में 3 गिरफ्तार, 41 की मौत और 60 से ज्यादा हुए थे घायल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.