/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND PCS MAIN EXAM POSTPONED: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल-प्रवर सेवा परीक्षा, 2024 को स्थगित करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई की। यह आदेश हिमांशु तोमर की याचिका पर आया, जिसमें उन्होंने परीक्षा में बदलाव को चुनौती दी थी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 16 से 19 नवंबर के बीच होने वाली मुख्य परीक्षा का शेड्यूल तो पहले ही जारी कर दिया था, लेकिन 4 नवंबर को अचानक हिंदी के तीन प्रश्नपत्रों के पाठ्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। याचिकाकर्ता ने इसे संविधान की धारा 14 और 16 का उल्लंघन बताते हुए बदलाव को रद्द करने की मांग की। आयोग ने इस पर 15 दिन की अंडरटेकिंग देने की अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी किया। कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने अधिसूचना जारी कर मुख्य परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है और जल्द ही नई तिथि घोषित करने की बात कही है।
आईटीबीपी में नौकरी का सुनहरा अवसर, इतने पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.