सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जताया आभार
देहरादून, ब्यूरो। विधानसभा चुनाव 2022 के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार आने से राज्य को केंद्र सरकार से भरपूर मदद मिल रही है। ‘पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता की योजना’ के तहत उत्तराखण्ड के लिये 527 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। इससे कहीं न कहीं राज्य के विकास को गति मिलेगी।
जानकारी के अनुसार भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से ‘पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता की योजना’ के तहत उत्तराखण्ड के लिये रूपये 527 करोड़ रुपए स्वीकृत किये हैं। इस मद में पूर्व में 365 करोड की राशि अवमुक्त की गई थी। अब शेष 162 करोड रुपए की राशि भी अवमुक्त कर दी गई है। इस प्रकार भारत सरकार द्वारा पूरी धनराशि 527 करोड़ अवमुक्त कर दी गई है।न मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियो के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड विकास पथ की ओर अग्रसर है।