/ Aug 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख और कनिष्ठ उपप्रमुख के चुनाव के लिए आज, 7 अगस्त 2025 को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन पदों के लिए मतदान 14 अगस्त 2025 को होगा और उसी दिन मतगणना भी पूरी की जाएगी। आयोग ने चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार 11 अगस्त 2025 को नामांकन पत्र दाखिल करने और उनकी जांच की तिथि निर्धारित की गई है, 12 अगस्त 2025 को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी और 14 अगस्त 2025 को मतदान और मतगणना एक ही दिन कराई जाएगी।
उत्तराखंड में हाल ही में 24 और 28 जुलाई 2025 को दो चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे, जिनमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान कराया गया था। इन दोनों चरणों में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जिला स्तर पर मतगणना केंद्र स्थापित किए जाएंगे और आपदा प्रबंधन से जुड़ी विशेष टीमें भी अलर्ट मोड पर रहेंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर संबंधित जिला मजिस्ट्रेट या जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। अधिसूचना की प्रति जिला पंचायत सदस्यों को डाक या व्यक्तिगत रूप से भेजी जा रही है। स्थानीय समाचार पत्रों एवं क्षेत्रीय प्रचार माध्यमों के जरिए भी जनता को सूचना दी जा रही है। साथ ही निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं पंचायत भवनों में चस्पा की जाएंगी। यह चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से कराया जाएगा और मतपत्रों की छपाई हिंदी में होगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा घोषित किया जाएगा और इसकी सूचना आयोग को भेजी जाएगी।
अमेरिका के 50% टैरिफ के बाद पीएम मोदी का बयान, कहा- ‘किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं’
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.