RAYMOND SHARE PRICE: रेमंड लाइफस्टाइल ने शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत की है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 99.5% से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ₹3,000 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 93% से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ₹3,020 पर लिस्ट हुए हैं।
RAYMOND SHARE PRICE: पैरेंट कंपनी के हर 5 शेयर के बदले रेमंड लाइफस्टाइल के 4 शेयर
गौतम सिंघानिया के नेतृत्व वाली रेमंड लिमिटेड ने अपने कंज्यूमर लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग करके रेमंड लाइफस्टाइल को बनाया था। इस नए लिस्टेड कंपनी के चार प्रमुख सेगमेंट हैं: वेडिंग एंड एथनिक वियर, गारमेंट्स एक्सपोर्ट, ब्रांडेड अपैरल और टेक्सटाइल। रेमंड लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को पैरेंट कंपनी के हर 5 शेयर के बदले रेमंड लाइफस्टाइल के 4 शेयर दिए गए हैं। डीमर्जर के बाद अब रेमंड ग्रुप की दो कंपनियां – रेमंड और रेमंड लाइफस्टाइल – शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं।
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज