/ Oct 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

हल्द्वानी से अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए हेली सेवा शुरू, जानिए किराया और टाइमिंग

UTTARAKHAND NEW HELI SERVICE: उत्तराखंड में हवाई संपर्क को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए आज से हल्द्वानी से अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के बीच हेली सेवा शुरू हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया। यह सेवा केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत संचालित होगी। हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड इस सेवा का संचालन कर रही है। इसके लिए 7-सीटर हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। सेवा सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध होगी और प्रतिदिन दो उड़ानें निर्धारित की गई हैं।

UTTARAKHAND NEW HELI SERVICE
UTTARAKHAND NEW HELI SERVICE

UTTARAKHAND NEW HELI SERVICE: किराया और टाइमिंग

पहली उड़ान हल्द्वानी से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और अल्मोड़ा से वापसी दोपहर 1:40 बजे होगी। दूसरी उड़ान दोपहर 2:05 बजे अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए उड़ान भरेगी। मौसम की स्थिति के अनुसार समय में बदलाव संभव है। वहीं पिथौरागढ़ से मुनस्यारी सुबह 10:30 बजे उड़ान भरेगी। एक तरफा टिकट का किराया ₹2,500 से ₹3,000 के बीच होगा। टिकट बुकिंग यूकाडा (ucada.in) की आधिकारिक वेबसाइट और हेरिटेज एविएशन की ऐप पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़िए-

RBI MPC
RBI MPC

RBI MPC: रेपो रेट 5.5% पर स्थिर, ईएमआई में कोई बदलाव नहीं, जीडीपी वृद्धि अनुमान बढ़ाकर 6.8%

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.