/ Jan 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS की तस्वीर और साफ हो गई है। बता दें कि 27 से 30 दिसंबर तक नामांकन के दौरान कुल 6433 प्रत्याशियों ने नामांकन हुआ था, लेकिन अब नगर निकाय चुनाव में कुल 5399 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से निकाय अध्यक्ष पद के लिए 514 प्रत्याशी और पार्षद पद के लिए 4885 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, 47 प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुल 205 नामांकन खारिज किए गए थे और नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 जनवरी को 782 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
कल यानि बृहस्पतिवार को सभी निकायों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की गई। आज निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।जो प्रत्याशी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें पार्टी का ही चुनाव चिह्न मिलेगा, जबकि निर्दलीय या गैर मान्य पंजीकृत दलों के प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। आयोग ने इन प्रत्याशियों के लिए 47 चुनाव चिह्न तय किए हैं।
नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मतदान से पहले ही एक नगर पालिका और दो नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद पर सफलता मिल गई है। नगर पालिका देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल) के अध्यक्ष पद पर ममता देवी, नगर पंचायत नानकमत्ता (ऊधम सिंह नगर) के अध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह टूरना और नगर पंचायत दिनेशपुर (ऊधम सिंह नगर) के अध्यक्ष पद पर मंजीत कौर निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। इसके अलावा, 44 प्रत्याशी पार्षद और सभासद सदस्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। गुरुवार को नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के बारे में तस्वीर साफ हो गई है।
उत्तराखंड में आंगनबाड़ी भर्ती, इस दिन से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.