Home काम की खबर उत्तराखंड के इन तीन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ चलेंगी तेज हवाएं,...

उत्तराखंड के इन तीन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ चलेंगी तेज हवाएं, ये अलर्ट जारी…

0

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के मौसम में आज अचानक बदलाव देखने को मिला है। दिन तक जहां तेज धूप थी, वहीं शाम तक आसमान में बादलों का डेरा छाने लगा। वहीं, मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओलावृष्टि, रेन थंडरस्टोर्म की संभावनाएं भी जताई हैं। राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आसमान में बादलों का डेरा छाया हुआ है। इससे तापमान में गिरावट के साथ ही उमस भी बढ़ गई है।

barish00

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 2 घंटे प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंक जताई है। उन्होंने इन जनपदों के लोगो से सतर्क रहने की अपील की है। उत्तराखंड में होली के बाद मौसम में गर्मी का अहसास होने लगा था। लोग पंखे और कूलर के साथ ही गर्म कपड़ों को समेट चुके हैं। आज दो घंटे के लिए जारी अलर्ट के बाद अब देखना होगा कि इंद्रदेव कितना मेहरबान होते हैं। तेज हवाओं के कारण दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। ऐसे में सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version