मतदान के दौरान रहेगा ड्राई डे, मतदाताओं को मिलेगी ये सुविधा

0
404
UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTION
UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTION

DEVBHOOMI NEWS DESK: देहरादून में सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTION में मतदान के दौरान ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। बता दें कि पूरे उत्तराखंड में और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, इन क्षेत्रों में 17 अप्रैल को शाम 5 बजे से लेकर 19 अप्रैल को शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा।

UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTION
UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTION

UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTION में मतदाताओं को मिलेगी ये सुविधा

लोक सभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए उत्तराखंड होटल एसोसिएशन से अनुरोध किया गया है मतदान के अगले दिन यानि 20 अप्रैल को होटलों में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाए। इसके अलावा चुनाव के दौरान सभी कार्मिकों, पुलिस जवानों, पीआरडी स्वयंसेवकों को आपातकालीन स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी के लिए राज्य में 2 हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे। मतदान दलों के प्रस्थान से लेकर मतदान दलों की वापसी तक ये हेलीकॉप्टर आपातकाल के लिए तैयार रहेंगे।

ये भी पढिए-

Uttarakhand Congress News
Uttarakhand Congress News

उत्तराखंड कॉंग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज