उत्तराखंड के सात जिलों में आज रात से भारी बारिश की चेतावनी

0
469

देहरादून ब्यूरो- उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज रात से प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश के संभावना जताई है। यही नहीं इस दौरान कहीं- कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। इस चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं।

उत्तराखंड मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया है कि सोमवार सुबह अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन सोमवार रात से घने बादल अपना डेरा डाल देंगे। जिसके बाद अलगे तीन दिन देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी तेज बौछार पड़ सकती हैं। मौसम के इस अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वार्ता कर उन्हें निर्देश दिये हैं कि संवेदनशील स्थानों पर जिओ टैगिंग के साथ जेसीबी मशीनों को हर समय तैयार रखा जाये। उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को सतर्क रहने को कहा है। राज्य के सभी पर्वतीय जिलों के 69 खाद्य गोदामों में अगस्त माह तक का राशन भेज दिये गया है। वहीं पीडब्लूडी को भी मार्गों के बंद होते ही उन्हें तत्काल खोलने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके लिए प्रदेश भर में विभिन्न मार्गों पर 396 जीसेबी तैनात की गई हैं। मौसम विभाग ने भी नदी किनारे और बरसाती नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने को कहा है। साथ ही पर्यटकों से भी अपील की है कि बारिश की संभावनाओं को देखते हुए नदियों के किनारें न जायें।