Home देहरादून IFS विनोद सिंघल फिर बने हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स

IFS विनोद सिंघल फिर बने हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड वन विभाग में हॉफ यानि हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की कुर्सी को लेकर (Uttarakhand Hoff) आज तस्वीर साफ हो गई है। बता दें कि सरकार मे IFS अधिकारी विनोद कुमार सिंघल को फिर से प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) बना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार कोये आदेश दिए थे। वहीं दूसरी ओर पीसीसीएफ राजीव भरतरी को वापस जैव विविधता बोर्ड भेज दिया गया। इसे लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Cabinet News
धामी मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Uttarakhand Hoff: पीसीसीएफ राजीव भरतरी को दी गई चार्जशीट

उधर बताया जा रहा है कि शासन ने पाखरो टाइगर सफारी निर्माण मामले में (Uttarakhand Hoff) पीसीसीएफ राजीव भरतरी को चार्जशीट दी है। साथ ही इसे लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी। वहीं अब इस मामले में 24 अप्रैल को सुनवाई होगी। नैनीताल हाईकोर्ट ने इस मामले में चार अप्रैल को अपना अंतरिम फैसला सुनाया था।

वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि राजीव भरतरी की ओर से कैट में अवमानना याचिका दाखिल की गई है। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक इस पर भी 24 अप्रैल को सुनवाई होगी। इसके लिए कानूनी रूप से सभी पक्षों को देखा जा रहा है, ताकि आगे कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें:
देश में कोरोना मे बढ़ाई टेंशन, तेजी से बढ़ रहे मामले, 24 घंटे में इतने केस दर्ज

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version