दिल्ली हाईकोर्ट के जज सांघी बने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, इन राज्यों के चीफ जस्टिस भी बदले
देहरादून/नैनीताल, ब्यूरो। उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट को अब जल्द ही नया मुख्य न्यायाधीश मिल जाएगा। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली का मुख्य न्यायाधीश बनाया जा रहा है। बता दें कि एक दिन पहले देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी दिल्ली हाईकोर्ट के जज विपिन सांघी को दी गई है। इसके अलावा तलेंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुवाहाटी और दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी बदले गए हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट के जज सांघी बने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, इन राज्यों के चीफ जस्टिस भी बदले
बता दें कि एक दिन पहले देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के 5 हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति कर दी है। जबकि आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा को बतौर चीफ जस्टिस दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने को भी मंजूरी दे दी है। नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुवाहाटी और तेलंगाना उच्च न्यायालय में की गई है। केंद्रीय कानून मंत्रालय में न्याय विभाग ने इन नियुक्तियों के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी दिल्ली हाईकोर्ट के जज विपिन सांघी को दी गई है। इसके अलावा तलेंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुवाहाटी और दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी बदले गए हैं।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, जस्टिस एस एस शिन्दे राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। जबकि जस्टिस विपिन सांघी उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभालेंगे। जबकि जस्टिस अमजद ए सैयद को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस आर एम छाया को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस उज्ज्वल भुयान को तेलंगाना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया हैं। दरअसल, 17 मई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन नामों की सिफारिश की थी। केन्द्र सरकार द्वारा ब्श्रप् एन लि रमना की अगुआई वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दिए जाने के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से ये नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।