All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
आम मुद्देताज़ादेशपॉलिटिकल
भाजपा नेताओं को बड़ी सौगात, धामी सरकार ने 20 पदाधिकारियों को सौंपे दायित्व
DevbhoomiNews Desk
Wednesday, 2 April, 2025 - 11:12 AM
UTTARAKHAND GOVERNMENT RESPONSIBILITIES: उत्तराखंड की धामी सरकार ने नवरात्र के अवसर पर भाजपा नेताओं को बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से संगठन में वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ताओं को दायित्व देने की मांग उठ रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 20 भाजपा पदाधिकारियों को विभिन्न परिषदों, आयोगों और समितियों में जिम्मेदारी सौंपी है। इस घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में जनहित से जुड़ी योजनाओं और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए योग्य और अनुभवी महानुभावों को विभिन्न विभागीय दायित्व सौंपे गए हैं।
UTTARAKHAND GOVERNMENT RESPONSIBILITIES
UTTARAKHAND GOVERNMENT RESPONSIBILITIES: इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
जारी सूची के अनुसार चमोली से हरक सिंह नेगी को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
रुद्रप्रयाग से ऐश्वर्या रावत को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष,
अल्मोड़ा से गंगा बिष्ट को राज्य महिला उद्यमिता परिषद का उपाध्यक्ष,
देहरादून से श्याम अग्रवाल को उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष
नैनीताल से शांति मेहरा को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
भगवत प्रसाद मकवाना को उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग का उपाध्यक्ष,
पिथौरागढ़ से हेमराज बिष्ट को उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद का उपाध्यक्ष,
चमोली से रामचंद्र गौड़ को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का अध्यक्ष,
अल्मोड़ा से पूरन चंद नैलवाल को प्रवासी उत्तराखंड परिषद का उपाध्यक्ष,
उत्तरकाशी से राम सुंदर नौटियाल को भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण का उपाध्यक्ष
ऊधमसिंह नगर से सायरा बानो को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष,
UTTARAKHAND GOVERNMENT RESPONSIBILITIES
नैनीताल से रेनू अधिकारी को राज्य महिला उद्यमिता परिषद का अध्यक्ष,
देहरादून से रजनी रावत को समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति का उपाध्यक्ष,
हरिद्वार से ओम प्रकाश जमदग्नि को उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष
बागेश्वर से भूपेश उपाध्याय को उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
देहरादून से कुलदीप कुमार को उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद का अध्यक्ष,
पौड़ी से ऋषि कंडवाल को सिंचाई सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष,(UTTARAKHAND GOVERNMENT RESPONSIBILITIES)
वीरेंद्र दत्त सेमवाल को उत्तराखंड हतकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद का उपाध्यक्ष,
अजय कोठियाल को उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का अध्यक्ष
नैनीताल से श्याम नारायण पांडे को उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।