All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
आम मुद्देताज़ादेश
उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, इतने बढ़ गए हैं दाम
DevbhoomiNews Desk
Friday, 11 April, 2025 - 2:53 PM
UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICE HIKE: उत्तराखंड के लोगों को एक बार फिर बिजली दरों में बढ़ोतरी की मार झेलनी पड़ेगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली की दरें बढ़ाने का ऐलान किया है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इस बार औसतन 5.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जिससे प्रदेश के 27 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा। आयोग ने बताया कि उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने 12.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन आयोग ने केवल 5.62 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी है।
UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICE HIKE
UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICE HIKE: इतने बढ़ गए हैं दाम
आयोग के अनुसार इस बढ़ोतरी से यूपीसीएल को 27.09 करोड़ रुपये का अधिशेष मिलेगा, जिसे आयोग ने भविष्य में बिजली खरीद की आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा है। आयोग ने घरेलू, व्यावसायिक, सरकारी, औद्योगिक और अन्य सभी श्रेणियों के लिए नई दरें तय की हैं।(UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICE HIKE)
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली प्रति यूनिट 33 पैसे तक महंगी हो गई है। इसमें सबसे कम स्लैब यानी 0 से 100 यूनिट तक के उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट तक के लिए 35 पैसे, और 201 से 400 यूनिट व उससे अधिक खपत करने वालों के लिए 45 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। वहीं एकल बिंदु थोक आपूर्ति करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 50 पैसे प्रति केवीएएच की बढ़ोतरी की गई है।
स्नोबाउंड यानी उच्च हिमालय क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को भी झटका लगा है। यहां घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली 10 पैसे महंगी की गई है। 1 किलोवाट तक खपत करने वाले गैर-घरेलू स्नोबाउंड उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे, 1 से 4 किलोवाट तक के लिए 15 पैसे और 4 किलोवाट से अधिक उपयोग करने वालों के लिए 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई है।
UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICE HIKE
बीपीएल श्रेणी के लगभग 4.64 लाख उपभोक्ताओं को भी 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा। आयोग ने बताया कि घरेलू श्रेणी की क्रॉस सब्सिडी दर 19.63 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय टैरिफ नीति में तय सीमा यानी ±20 प्रतिशत के भीतर है। टैरिफ को संतुलित रखने के लिए उच्च स्लैब पर टैरिफ को ज्यादा रखा गया है ताकि निचले स्लैब पर औसत आपूर्ति लागत के 80 प्रतिशत को कवर किया जा सके।(UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICE HIKE)
औद्योगिक क्षेत्र में भी बिजली महंगी हुई है। छोटी इंडस्ट्री के लिए 36 पैसे और बड़ी इंडस्ट्री के लिए 46 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली की कीमतें बढ़ाई गई हैं।
वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए 65 पैसे की वृद्धि की गई है, जिससे यह श्रेणी 9.29 प्रतिशत महंगी हो गई है।
व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें बढ़ी हैं। हालांकि फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 4 किलोवाट तक उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 35 पैसे और 25 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के लिए 40 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
सरकारी, शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों के लिए भी नई दरें तय की गई हैं। 25 किलोवाट तक खपत करने पर 30 पैसे और उससे अधिक उपयोग करने पर 35 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
आयोग ने कृषि से जुड़े उन बड़े उद्योगों के लिए फिक्स चार्ज बढ़ाया है जो अब तक किसानों की तरह रियायत का लाभ ले रहे थे। अब इन उद्योगों को 75 रुपये से 100 रुपये तक का फिक्स चार्ज देना होगा।(UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICE HIKE)