/ Dec 20, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, घने कोहरे की चादर में लिपटा देहरादून, पहाड़ों में हो सकती है बारिश-बर्फबारी

UTTARAKHAND COLD WEATHER: वीकेंड पर उत्तराखंड के मौसम ने अचानक करवट ले ली है और राजधानी देहरादून समेत पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। शनिवार की सुबह देहरादून में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। धुंध इतनी घनी थी कि विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिसका सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा। कोहरे के कारण सुबह 10 बजे तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई, जबकि अमूमन सुबह साढ़े सात बजे से विमानों का आना-जाना शुरू हो जाता है।

UTTARAKHAND COLD WEATHER
UTTARAKHAND COLD WEATHER

चार जिलों में बर्फबारी और छह में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के चार पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, 20 और 21 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों जैसे हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। मसूरी में तो ठंड ने और जोर पकड़ लिया है, वहां माल रोड पर पर्यटक और स्थानीय लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं।

UTTARAKHAND COLD WEATHER
UTTARAKHAND COLD WEATHER

UTTARAKHAND COLD WEATHER: हवाई और रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ी

कोहरे की मार सबसे ज्यादा हवाई यात्रियों पर पड़ी है। शनिवार को अहमदाबाद से सुबह 7:55 पर आने वाली फ्लाइट कम विजिबिलिटी के कारण देहरादून नहीं उतर सकी और उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसी तरह सुबह 8:25 बजे भुवनेश्वर से आने वाली फ्लाइट को भी जयपुर भेजना पड़ा। हालात इतने खराब थे कि दिल्ली से सुबह 9 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को तो दिल्ली से ही रद्द कर दिया गया। ट्रेनों का हाल भी बेहाल है। राजगीर से हरिद्वार आने वाली ट्रेन 12 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है। इसके अलावा ऋषिकेश-कलिंगा एक्सप्रेस, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस और सूबेदारगंज एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं।

UTTARAKHAND DRY COLD WEATHER
UTTARAKHAND COLD WEATHER

UTTARAKHAND COLD WEATHER: किसानों और आम जनता की बढ़ी चिंता

मौसम के इस बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गिरते तापमान और पाले की वजह से आलू, मटर और हरी सब्जियों की फसल को नुकसान होने का डर है। शहर में सुबह के वक्त स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं। बाजारों में अचानक ऊनी कपड़ों और गर्म खाने-पीने की चीजों की मांग बढ़ गई है। प्रशासन ने बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने और वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़िए-

HARAK SINGH RAWAT HEALTH
HARAK SINGH RAWAT HEALTH

दिल्ली से लौटते ही हरक सिंह रावत बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.