Home देहरादून उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी

0

Uttarakhand News: Uttarakhand Cabinet Meeting: उत्तराखंड धामी कैबिनेट की अहम बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में 18 बिंदुओं पर मोहर लगी। जिसमें कैबिनेट ने 4867 करोड़ के लगभग के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई है।

Uttarakhand Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

Uttarakhand Cabinet Meeting

आज शाम चार बजे देहरादून के सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी के अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में सभी मौजूद रहे। जिनमें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य वर्चुअल माध्यम से हल्द्वानी से जुड़ी। इस बैठक में 19 बिंदुओं पर कैबिनेट में चर्चा की गई, जिसमें 18 बिंदुओं पर कैबिनेट में सहमति बनी और बिंदु को निरस्त कर दिया गया।

ये हैं कैबिनेट के निर्णय

–    कैबिनेट ने 4867 करोड़ रूपये के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी।

–    राज्य कैबिनेट ने फैसला करते हुए उम्र कैद की सजा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसमें अब कैदी को कभी भी छोड़ा जा सकता है। पहले 26 जनवरी और 15 अगस्त को होती थी सजा माफ

–    इसमें महिला और पुरुष की सजा अहर्ता को एक कर दिया गया। पहले महिला कैदी को 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ी जाती थी और पुरुष कैदी को 16 से 18 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़े जाते थे। लेकिन अब पुरुष भी 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद जोड़े जा सकेंगे।

–    राज्य कॉपरेटिव बैंक और राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफेसनल एमी को हो सकती है नियुक्ति, इससे पहले अधिकारी ही होते थे इन पदों पर नियुक्त

–    लीसा उठान पर स्टाम्प ड्यूटी 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत की गई।

–    रोडवेज वर्कशॉप पर बनेगी स्मार्ट सिटी ग्रीन बिल्डिंग

–    सभी बस अड्डों की जमीन रोडवेज को दी जाएगी।

–    आरटीई के तहत प्रतिपूर्ति 1300 से बढ़ाकर 1800 किया गया।

–    जल निगम के ढांचे का पुनर्गठन होगा। एसई के 6 पद पढ़ाए जाने पर हुई सहमति।

–    सांग नदी बांध परियोजना के लिए पुनर्वास नीति पर कैबिनेट ने लगाई मोहर

ये खबर भी पढ़ें…

सौ रुपये वापस न मिलने पर दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, पहले दोनों ने की शराब पार्टी

Exit mobile version