/ Jan 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND BOARD EXAM 2025 की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 तक करने का फैसला लिया है। इस बार कुल 2,23,000 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेशभर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सुरक्षा और परीक्षा प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, ताकि उन्हें परीक्षा में सहूलियत हो।
मोबाइल फोन जैसे उपकरणों को परीक्षा केंद्रों में ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस बार परीक्षा केंद्रों में 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र भी बनाए गए हैं। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में एक लाख 36 हजार 688 छात्र हाईस्कूल से और एक लाख 9 हजार 99 छात्र इंटरमीडिएट से परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगी, और सभी परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में परीक्षा होगी।
जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन हादसे का शिकार,ट्रक फिसलकर खाई में गिरा, 2 जवानों की मौत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.