/ Oct 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND BOARD ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की सुधार (इम्प्रूवमेंट) परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हाईस्कूल में कुल 81.38 प्रतिशत छात्र पास हुए, जबकि इंटरमीडिएट में यह आंकड़ा 76 प्रतिशत रहा।
उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा 4 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक राज्य भर के 97 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कक्षा 10 के लिए कुल 10,706 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि कक्षा 12 में 8,400 छात्रों ने भाग लिया। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए थी जो मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे थे या अपनी अंक सुधारना चाहते थे। मुख्य परीक्षा के परिणाम अप्रैल 2025 में घोषित किए गए थे, जिसमें कक्षा 10 का पास प्रतिशत 90.77% और कक्षा 12 का 83.23% था।
रोजगार समाचार: इन आवासीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर होंगी नियुक्तियां
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.