/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

अमेरिका ने लगाई टैरिफ पर 90 दिनों की रोक, इन सेक्टर्स को मिली राहत

US TARIFF SUSPENSION: भारत को अमेरिका से एक बड़ी राहत मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने भारत पर लगाया गया 26% अतिरिक्त सीमा शुल्क (टैरिफ) 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। अब यह टैरिफ 9 जुलाई 2025 तक लागू नहीं होगा। अमेरिका ने पहली बार 2 अप्रैल 2025 को भारत से आने वाले कुछ उत्पादों पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके कुछ ही दिन बाद इसे बढ़ाकर 27% कर दिया गया, लेकिन 4 अप्रैल को इसे फिर से घटाकर 26% कर दिया गया। अब ताज़ा फैसले के अनुसार यह टैरिफ अस्थायी रूप से हटाया गया है और भारत पर केवल 10% का मूल टैरिफ ही लागू रहेगा।

US TARIFF SUSPENSION
US TARIFF SUSPENSION

US TARIFF SUSPENSION: ट्रंप की व्यापार नीति का हिस्सा

अमेरिका के वित्त मंत्रालय के अनुसार यह 90 दिन की राहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति का हिस्सा है। इस दौरान अमेरिका भारत, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ व्यापार वार्ता को तेज़ी से आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका से व्यापारिक बातचीत में रुचि दिखाई है। भारत ने इस फैसले के जवाब में कोई प्रतिरोधात्मक टैक्स नहीं लगाया है। इसके बजाय भारत ने इस समय का इस्तेमाल व्यापारिक बातचीत पर ज़ोर देने में किया है। सरकार का मानना है कि इससे लंबे समय में दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ेगा और व्यापार का रास्ता साफ होगा।

US TARIFF SUSPENSION
US TARIFF SUSPENSION

इन सेक्टर्स को मिली राहत

इस टैरिफ स्थगन से भारतीय निर्यातकों को राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स, वस्त्र (टेक्सटाइल) और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में जहां भारत का अमेरिका के साथ बड़ा व्यापार है। इन क्षेत्रों में काम कर रहे व्यापारियों को अब आने वाले 90 दिनों में बिना अतिरिक्त टैरिफ के उत्पाद भेजने का मौका मिलेगा, जिससे निर्यात में बढ़ोतरी की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह 90 दिन का समय भारत और अमेरिका दोनों के लिए अहम है। अगर इस दौरान बातचीत सफल रही, तो टैरिफ को स्थायी रूप से हटाया भी जा सकता है। लेकिन अगर वार्ता में कोई सहमति नहीं बनी, तो फिर से यह टैरिफ लागू किया जा सकता है।

ये भी पढिए-

iQOO Z10x
iQOO Z10x

iQOO Z10x भारत में लॉन्च, जानिए इस 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमतें

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.