/ Jan 07, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

अंकिता भंडारी हत्याकांड: आज एसआईटी के सामने पेश होंगी उर्मिला सनावर, ऑडियो क्लिप सौंप सकती हैं

URMILA SANAWAR: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़ लाने वाली और ‘वीआईपी’ का नाम उजागर करने का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर आखिरकार 9 दिनों की लुका-छिपी के बाद देहरादून पहुंच गई हैं। सहारनपुर की रहने वाली अभिनेत्री उर्मिला, जो पिछले कुछ दिनों से भूमिगत थीं, मंगलवार रात दिल्ली से देहरादून पहुंचीं। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने देर रात करीब 10 बजे सहस्त्रधारा रोड स्थित एक निजी होटल में पहुंचकर उर्मिला से लगभग ढाई घंटे (रात 12:30 बजे तक) पूछताछ की। उर्मिला एसआईटी (SIT) के सामने पेश होकर अपने सबूत सौंप सकती हैं।

URMILA SANAWAR
URMILA SANAWAR

SIT के रडार पर URMILA SANAWAR की ‘ऑडियो क्लिप’ 

उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो क्लिप वायरल किए थे, जिसमें उन्होंने अंकिता हत्याकांड में ‘वीआईपी’ और भाजपा नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही वे गायब थीं और उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। आज एसआईटी के सामने पेशी के दौरान उनसे इसी ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता (Authenticity) को लेकर सवाल किए जाएंगे। पुलिस यह जानना चाहती है कि क्या वह ऑडियो असली है या एआई (AI) जनरेटेड? साथ ही, घटना के इतने समय बाद इसे वायरल करने के पीछे क्या मंशा थी और क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश है?

URMILA SANAWAR
URMILA SANAWAR

स्वामी दर्शन भारती लेकर आए देहरादून, सुरक्षा का मिला आश्वासन

उर्मिला सनावर को उत्तराखंड लाने में हिंदू नेता स्वामी दर्शन भारती की अहम भूमिका रही। उर्मिला ने बताया कि स्वामी दर्शन भारती और उत्तराखंड पुलिस द्वारा सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद ही उन्होंने देहरादून आने का फैसला किया। इससे पहले हरिद्वार पुलिस ने उनके सहारनपुर स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया था। बता दें कि भाजपा नेताओं ने उर्मिला और पूर्व विधायक सुरेश राठौर (जिनसे उर्मिला की शादी की चर्चाएं थीं) के खिलाफ डालनवाला थाने में भ्रामक वीडियो फैलाने और दंगे भड़काने की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया है।

URMILA SANAWAR
URMILA SANAWAR

URMILA SANAWAR: आज हो सकते हैं बड़े खुलासे, प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, URMILA SANAWAR आज दोपहर के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती हैं, जिसमें वे अंकिता हत्याकांड से जुड़े नए सबूत मीडिया के सामने रख सकती हैं। फिलहाल वे पुलिस की निगरानी में हैं। एसआईटी उनसे यह भी पूछेगी कि पिछले 9 दिनों तक वे कहां छिपी थीं, पंजाब में उनकी मदद किसने की और क्या उन्हें किसी ने धमकाया था? अंकिता को न्याय दिलाने की मुहिम में कूदीं उर्मिला के पास अगर वाकई ठोस सबूत निकलते हैं, तो यह केस एक नई दिशा में मुड़ सकता है, वहीं अगर यह महज स्टंट निकला, तो उनकी मुश्किलें बढ़ना तय है।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND BOARD EXAM 2026
UTTARAKHAND BOARD EXAM 2026

21 फरवरी से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं, 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.