Home उत्तर-प्रदेश UP IAS Transfer 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 IAS अधिकारियों...

UP IAS Transfer 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 IAS अधिकारियों के किये तबादले

0

लखनऊ : UP IAS Transfer 2022 : योगी सरकार में 16 IAS अधिकारियों के विभाग में फेरबद

कल देर रात बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 16 IAS अधिकारियों के विभागों में फ़ेरबदल कर दिया है.  वहीं संजय प्रसाद के पास गृह और सूचना नवनीत सहगल को अब खेलकूद विभाग में भेजा गया है .

IAS Transfer 2022 UP LIST

UP IAS Transfer 2022

हां एक ओर संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव मुख़्यमंत्री प्रोटोकॉल सूचना एवं जनसम्पर्क, गृह, visa passport तथा सतर्कता विभाग दिया गया है वहीं दूसरी ओर (UP IAS Transfer 2022) हिमांशु कुमार को प्रमुख सचिव ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में तैनाती दी गयी है. पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा सवास्थ्य एवं परिवार कल्याण दिया गया है और डॉक्टर हरिओम को प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक जनजाति विकास में नई तैनाती मिली है.

IAS Transfer 2022 UP

मोनिका एस गर्ग को अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ बोर्ड में भेजा गया है. अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम , (UP IAS Transfer 2022) उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन हथकरघा तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में नई तैनाती मिली है. महेश कुमार गुप्ता को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा दिया गया है वहीं दूसरी ओर कल्पना अवस्थी को राज्यपाल का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

नवनीत कुमार सहगल को खेलकूद विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. (UP IAS Transfer 2022) अरविन्द कुमार को वर्तमान पद के साथ UPIDA का प्रभार दिया गया है। राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधर सेवायें एवं उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक कारागार दिया गया है.

मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन,अपर मुख्य सचिव पंचायती राज तथा उद्यान एवं खाद्य विभाग में नई तैनाती मिली है. (UP IAS Transfer 2022) दूसरी तरफ सुधीर महादेव बोबडे को प्रमुख सचिव शिक्षा बनाया गया है. IAS UP transfer 2022 दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग दिया गया है वहीं आराधना शुक्ल को आयुष विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

ये भीढ़ेंYogi Sarkar 2 में क्या आ गया रामराज्य? NCRB के आंकड़े नंबर 1 की ओर करते इशारा

Exit mobile version