/ May 06, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

UNSC में नहीं चला पाकिस्तान का एजेंडा, मिल गई ये नसीहत

UNSC MEETING 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इसी बीच पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बंद कमरे में एक आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। पाकिस्तान का मकसद था कि इस हमले के बहाने भारत पर आरोप लगाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाए, लेकिन उसकी यह साजिश उसी पर उल्टी पड़ गई। बैठक में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने पाकिस्तान से तीखे सवाल किए और उसके इरादों पर ही सवाल खड़े कर दिए।

UNSC MEETING 2025
UNSC MEETING 2025

UNSC MEETING 2025 में पाकिस्तान को मिल गई ये नसीहत

बैठक के दौरान UNSC के प्रतिनिधियों ने पहलगाम हमले में लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका को लेकर पाकिस्तान से जवाब मांगा। कई सदस्य देशों ने हमले की कड़ी निंदा की और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने की मांग की। कुछ देशों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि आतंकियों ने पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया, जो बेहद चिंताजनक है। बैठक में पाकिस्तान को फटकार भी लगी कि वह मिसाइल परीक्षण और परमाणु हमलों की धमकी देकर क्षेत्र में तनाव बढ़ा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने तीन दिन में दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था, जिस पर UNSC के कई सदस्य नाराज दिखे।

UNSC MEETING 2025
UNSC MEETING 2025

भारत फिलहाल UNSC का सदस्य नहीं है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की कोशिशें बेअसर रहीं। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि भारत की गैरमौजूदगी में वह अपना एजेंडा आसानी से चलाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बल्कि बाकी देशों ने पाकिस्तान से ही जवाब मांग लिया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर चिंता जताई और भारत-पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि सैन्य समाधान से किसी समस्या का हल नहीं निकलेगा और बातचीत ही एकमात्र रास्ता है।

ये भी पढ़िए-

JAMMU KASHMIR IED RECOVERY
JAMMU KASHMIR IED RECOVERY

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, आतंकी ठिकाना मिला, 5 IED बरामद

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.