/ Sep 25, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UKSSSC PAPER LEAK: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई। टिहरी गढ़वाल की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने लीक हुए प्रश्नपत्र के उत्तर तैयार किए थे। यह कदम विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया। इसके साथ ही एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। ये पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में थे और लापरवाही के दोषी पाए गए।
हरिद्वार जिले के एक परीक्षा केंद्र से यह पेपर लीक हुआ था, जहां मुख्य आरोपी खालिद मलिक ने मोबाइल फोन छिपाकर प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींची थीं। इस घटना के सामने आने के बाद कार्रवाई तेज की गई। अब मामले की आगे की जांच का जिम्मा रुड़की के सर्किल ऑफिसर (सीओ) को सौंपा गया है। वे परीक्षा केंद्र की सुरक्षा और संलिप्त लोगों की भूमिका की गहन पड़ताल करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य सरकार ‘चीटिंग माफिया’ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इसी क्रम में यह सख्त कदम उठाए गए हैं।
UKSSSC PAPER LEAK कांड की शुरुआत 21 सितंबर को हुई परीक्षा के दौरान हुई थी, जब तीन पेजों के प्रश्नपत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। SIT ने खालिद मलिक, उसकी बहन सबिया, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जांच में अब तक यह बात सामने आई है कि यह किसी बड़े संगठित गिरोह की साजिश नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर की गई हरकत थी।
UKPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, इन 12 विभागों की परीक्षाओं की तिथियां घोषित
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.