/ Sep 23, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

स्टोरेज कंटेनर और बोतलें बनाने वाली कंपनी टपरवेयर हुई दिवालिया, शेयर में हुई इतनी गिरावट

TUPPERWARE: 78 साल पुरानी कंपनी टपरवेयर ने दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कंपनी घरों में इस्तेमाल होने वाले स्टोरेज कंटेनर और बोतलें बनाती है। लंबे समय से कंपनी की बिक्री में गिरावट आ रही थी। इस खबर के सामने आने के बाद टपरवेयर के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को कंपनी का शेयर 57% से अधिक गिर गया। एक दिन में ही निवेशकों का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

TUPPERWARE
TUPPERWARE

TUPPERWARE:78 साल से बाजार में है कंपनी 

मुश्किल में फंसी कंपनी का कहना है कि वह अदालत से व्यवसाय की बिक्री प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगेगी और दिवालियापन की कार्यवाही के दौरान भी काम करना जारी रखेगी। पिछले साल फर्म ने चेतावनी दी थी कि यदि वह जल्दी से नया इन्वेस्टर नहीं मिले तो वह दिवालिया हो सकती है। बता दें कि कंपनी की स्थापना 1946 में अर्ल टुप्पर ने की थी, जिन्होंने कंटेनरों के लचीले एयरटाइट सील का पेटेंट कराया था। यह 1950 और 1960 के दशक में प्रसिद्ध हो गई जब लोगों ने अपने घरों में दोस्तों और पड़ोसियों को प्लास्टिक कंटेनर बेचने के लिए “टुप्परवेयर पार्टियां” आयोजित कीं।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.