Home देहरादून देहरादून में वन्यजीव का आतंक, 4 साल के बच्चे को घर के...

देहरादून में वन्यजीव का आतंक, 4 साल के बच्चे को घर के आंगन से उठाकर ले गया

0
TIGER KILLED 4 YEAR OLD BOY IN DEHRADUN

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से जंगली जानवरों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा (TIGER KILLED 4 YEAR OLD BOY IN DEHRADUN) है। नैनीताल जिले के भीमताल में नरभक्षी के आतंक से लोग दहशत में हैं। अब देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक नरभक्षी वन्य जीव की दहशत फैल गई है।देहरादून में राजपुर क्षेत्र में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी से आगे सिंगली गांव से एक चार साल के बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। बाघ एक चार साल के बच्चे को को आंगन से उठाकर ले गया।

TIGER KILLED 4 YEAR OLD BOY IN DEHRADUN
TIGER KILLED 4 YEAR OLD BOY IN DEHRADUN
TIGER KILLED 4 YEAR OLD BOY IN DEHRADUN: रात भर ढूंढा, सुबह बरामद हुआ शव 

बच्चे को वन्यजीव के ले जाने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। मंगलवार को देर रात राजपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई कि सिंगली गांव में आयांश पुत्र अरुण सिंह उम्र 4 वर्ष को घर के आंगन से वन्यजीव उठाकर ले गया है। सूचना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सभी अधिकारियों को मौके पर भेज दिया। जिसके बाद बच्चे का शव जंगल से बरामद किया गया है। रातभर कांबिंग के बाद बच्चे का शव तड़के जंगल से बरामद हुआ।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND WINTER CHARDHAM YATRA

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने हरिद्वार से शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version