Home काम की खबर अभद्रता से पेश आने पर इस विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्कूल के...

अभद्रता से पेश आने पर इस विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्कूल के वरिष्ठ सहायक को किया गया निलंबित

0
devbhoomi

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी में मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भरद्वाज ने यमकेश्वर ब्लॉक के एक अशासकीय विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य और स्कूल के वरिष्ठ सहायक को शैक्षणिक वातारण खराब करने पर निलंबित कर दिया है। दरअसल जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर के प्रधानाचार्य और वरिष्ठ सहायक पर स्कूल परिसर में ही अभद्रता से पेश आने और मारपीट तक करने का मामला मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी तक पहुंचा। जिस पर स्कूल के प्रबंधक द्वारा पूर्व में ही शैक्षणिक वातारण खराब करने वाले प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक को निलंबित करने का फैसला लिया गया और अग्रिम कार्यवाही करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया। जिस पर अब मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने इन आदेशों को अनुमोदित कर स्कूल के प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक को निलंबित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पौड़ी संबंद्घ किया है।

दरअसल स्कूल के प्रधानचार्य और वरिष्ठ सहायक को कई बार चेतावनी भी दी गई लेकिन फिर भी दोनों मे सुलह न होने और स्कूल का माहौल इस विवाद से खराब होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य और वरिष्ठ सहायक को निलंबित करने का निर्णय लेना पड़ा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version