दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां देवी के साथ होती है चूहों की पूजा

0
374

करणी माता मंदिर, जिन्हें चूहों वाली मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर राजस्थान के बिकानेर जिले में स्थित है। करणी माता मंदिर में 25000-30000 सफेद और काले चूहे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि चूहे की उपस्थिति प्लेग जैसी बीमारियों को उत्पन्न कर सकते है, लेकिन उन चूहों से आज तक किसी श्रद्धालु को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

तो आइए जानते हैं करणी माता मंदिर के बारे में….

जब तक मंदिर में चढ़ाए गए प्रसाद यानी दूध और लड्डू को चूहे द्वारा नहीं खाया जाए, तब तक उस प्रसाद को प्रसाद नहीं माना जाता है। माता करणी देवी के मंदिर में उपस्थित चूहों ने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है, क्योंकि शायद आपको भी पता होगा कि चूहे प्लेग जैसी बीमारियों का वाहक होते हैं और इसी बात से वैज्ञानिक हैरान हैं कि चूहों के जूठे प्रसाद को खाने के बाद भी कोई श्रद्धालु आजतक बीमार क्यों नहीं हुआ। दोस्तों आप इसे रहस्य समझो या माता की चूहों और श्रद्धालुओं के ऊपर आशीर्वाद, लेकिन ये बिलकुल सच है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here