Home चमोली पुल निर्माण के दौरान बीआरओ के ऐसा करने पर स्थानीय लोगों ने...

पुल निर्माण के दौरान बीआरओ के ऐसा करने पर स्थानीय लोगों ने क्यों जताई आपत्ति?

0
DEVBHOOMI

थराली (संवाददाता- मोहन गिरी): ग्वालदम -कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमलसैण के समीप बनाये जा रहे मोटरपुल के निर्माण कार्य में मलबा डंपिंग जोन

YOU MAY ALSO LIKE

की बजाय गधेरे में ही डालने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है।

स्थानीय लोगों ने गधेरे में ही मिट्टी भरने से गधेरे के प्रवाह को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि बरसात के समय ये गधेरा उफान पर होता है लेकिन बीआरओ की देखरेख में बन रहे इस मोटरपुल के निर्माण के दौरान गधेरे के प्रवाह को रोका जा रहा है और एनजीटी के नियमों को दरकिनार करते हुए इस मिट्टी को यही डंप किया जा रहा है जिससे भविष्य में गांव को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।

वहीं बीआरओ के उच्चाधिकारियों के मुताबिक यहां डंप की गई मिट्टी को पुल निर्माण के दौरान प्रयोग में लाया जाएगा और फिलहाल सहूलियत के लिहाज से उसे यहीं डंप किया गया है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version