Home चंपावत आंधी तूफान ने लिया विक्राल रूप, पेड़ के नीचे दबे 8 लोग,...

आंधी तूफान ने लिया विक्राल रूप, पेड़ के नीचे दबे 8 लोग, 2 की गई जान

0

चंपावत, देहरादून ब्यूरो। पिछले दो दिनों से प्रदेश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में तेज आंधी तूफान देखने को मिला, जिसका खासा असर टनकपुर में दिखाई दिया। कल यानी गुरूवार की शाम चंपावत टनकपुर बाजार में तेज आंधी तूफान चलने के कारण एक विशाल पेड़ मेन बाजार में ही गिर गया। जिसके बाद थाना टनकपुर द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि टनकपुर मेन बाजार में बर्मा कॉलोनी में एक बड़ा पेड़ गिर गया है। जिसकी चपेट में कुछ लोग आ गए है जिनके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

uttarakhand news

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट टनकपुर से मुख्य आरक्षी राजेंद्र मेहरा के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि अत्याधिक आंधी व तूफान होने के कारण पेड़ गिर गया था, जिसके नीचे 08 लोग दब गए थे। एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायलों को पेड़ के नीचे से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत 02 लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायलों के नाम :-

  1. सुमान पुत्र श्री नन्हे उम्र 18 वर्ष निवासी टनकपुर।
  2. मोहम्मद हनीफ पुत्र हिद्दा उम्र 65 वर्ष।
  3. पारस पुत्र श्री अनिल उम्र 18 वर्ष निवासी संजय नगर बरेली।
  4. अजय उम्र 15 वर्ष निवासी उधमसिंह नगर।
  5. अनिल निवासी टनकपुर चंपावत।
  6. ज्वार हुसैन पुत्र मकसूद उम्र 30 वर्ष।

मृतकों के नाम :-

  1. मोहित कश्यप पुत्र श्री वेदप्रकाश उम्र 17 वर्ष निवासी संजय नगर बरेली।
  2. मोहम्मद ऊमर पुत्र हिद्दा उम्र 65 वर्ष।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version