/ Nov 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TELANGANA BUS ACCIDENT: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेला मंडल में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह हादसा 3 नवंबर 2025 को खनापुर गेट के पास हुआ, जब बजरी से लदा एक टिपर ट्रक तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) की बस से आमने-सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और कई यात्री मलबे के नीचे दब गए।

पुलिस के अनुसार, बस में 40 से 70 यात्री सवार थे, जो तंदूर से चेवेला की ओर जा रहे थे। ट्रक के चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में गलत दिशा में गाड़ी मोड़ी, जिससे सीधी टक्कर हो गई और ट्रक की बजरी का लोड बस पर गिर पड़ा। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर घंटों तक अफरातफरी रही। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में 16 मौतों की पुष्टि हुई थी, जो बाद में बढ़कर 19 हो गई। मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जबकि घायलों की संख्या लगभग 20 बताई जा रही है।

टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों के हिस्से आपस में फंस गए थे, जिससे घायलों को निकालने में काफी मुश्किल हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। चेवेला पुलिस और आपातकालीन टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं और क्रेन की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात कई घंटों तक बाधित रहा। वीडियो फुटेज में दुर्घटना की भयावहता साफ दिखाई दी, जिसमें मलबे के नीचे दबे लोगों की चीखें सुनाई दे रही थीं। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पहचान की जा रही है।

घायलों को तत्काल चेवेला सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हैदराबाद के ओसमानिया और गांधी अस्पतालों में रेफर किया गया। कई यात्रियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में एक 10 महीने का शिशु भी शामिल है। चेवेला और आसपास के इलाकों में इस दुर्घटना के बाद शोक का माहौल है। प्रारंभिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार और गलत लेन में ड्राइविंग को दुर्घटना का मुख्य कारण माना गया है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (TELANGANA BUS ACCIDENT)

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे ‘गंभीर सड़क आपदा’ करार दिया। उन्होंने मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और डीजीपी शिवदर रेड्डी को राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भीषण हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि, “तेलंगाना में हुए सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.