Home देश दुःखदः तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, नवविवाहित बैंक कर्मी समेत...

दुःखदः तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, नवविवाहित बैंक कर्मी समेत दो की दर्दनाक मौत

0

दुःखदः तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, नवविवाहित बैंक कर्मी समेत दो की दर्दनाक मौत, Tragic: Speeding truck tramples e-rickshaw, painful death of two including newly married bank worker

सीतापुर, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आज शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ई-रिक्शा को रौंद दिया। इससे ई-रिक्शा में सवार नवविवाहित बैंक कर्मी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा लालबाग से बस अड्डे की तरफ जा रहा था। मालगोदाम के पास बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा को पीछे से भयंकर टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही चालक समेत चार लोग गंभीर घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाॅक्टरों ने नवविवाहित बैंक कर्मी दिगन सिंह और नीलू को मृत घोषित कर दिया।

देखें vedio… 

दुःखदः तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, नवविवाहित बैंक कर्मी समेत दो की दर्दनाक मौत Tragic: Speeding truck tramples e-rickshaw, painful death of two including newly married bank worker

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में हताहत हुए दोनों युवकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। इस दुःखद हादसे की सूचना मिलने से दोनों मृतक युवकों के घर में कोहराम मचा है। नवविवाहित बैंक कर्मी दिगन सिंह की मां अर्चना सिंह एचआरए इंटर कालेज में प्रधानाचार्या के पद पर तैनात हैं। वह भी जिला अस्पताल आईं और बदहवास हो गईं। हादसे के बाद जब उन्होंने बेटे का शव मोर्चरी में देखा तो उसकी आंखों से आंसु रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। वह कहती रहीं कि मेरा बेटा जिंदा है। कोई इसे शव गृह से बाहर निकालो। उसे आक्सीजन लगाओ। उसका एक्सीडेंट हो गया है। उसका इलाज करना चाहिए न कि शव गृह में रख देना चाहिए। वहीं, नीलू के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा है। हादसे में घायल दो अन्य लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दोनों घायल खतरे से अब बाहर बताए जा रहे हैं।

Exit mobile version