Home उत्तरकाशी उत्तरकाशी से देहरादून जा रही कार नदी में गिरी, 6 लोगों की...

उत्तरकाशी से देहरादून जा रही कार नदी में गिरी, 6 लोगों की मौत

0
TEHRI NAINBAG ACCIDENT

DEVBHOOMI NEWS DESK: टिहरी जिले के नैनबाग क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा (TEHRI NAINBAG ACCIDENT) हुआ है। मोरी (उत्तरकाशी) से देहरादून कि तरफ आ रही एक कार नैनबाग यमुना पुल के पास नदी में गिर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक गर्भवती समेत छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग मोरी से बीमार युवक राजपाल सिंह को इलाज के लिए देहरादून लेकर आ रहे थे। मृतकों में बीमार युवक, उसकी पत्नी व बड़ा भाई, दो अन्य ग्रामीण और कार चालक शामिल है।

TEHRI NAINBAG ACCIDENT
TEHRI NAINBAG ACCIDENT

TEHRI NAINBAG ACCIDENT: मंगलवार की शाम की है घटना 

बताया जा रहा है कि हादसा नैनबाग में अगलाड़ पुल के पास मंगलवार देर रात को हुआ है, लेकिन पुलिस को बुधवार की शाम जंगल में बकरी चराने गए स्थानीय ग्रामीणों से हादसे की सूचना मिली। कैम्प्टी थाना पुलिस के अनुसार, शाम लगभग चार बजे सूचना मिली कि एक कार यमुना नदी में गिरी है। कार में एक महिला समेत छह लोगों के शव मिले। मृतकों में मोताड़ गांव निवासी राजपाल सिंह (28), जसीला देवी (25), प्रताप सिंह (30), वीरेंद्र सिंह (28), विनोद (35) और देवती निवासी  मुन्ना (38) थे।(TEHRI NAINBAG ACCIDENT)

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND CABINET MEETING

धामी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर, जानिए क्या फैसले हुए

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version