Techबाजार: Spy कैमरे ने मचाई हलचल, चार्जर में छिपा मोशन सेंसर वाला कैमरा

0
299
Spy कैमरे ने मचाई हलचल

जी हाँ,आप ने सही सुना, बाजार में हलचल मचाने आ गया है Spy Camera। एक नए तरह की विशेषता लिए बाजार में आ गया है, चार्जर में छिपा मोशन वाला कैमरा, जो हलचल होते ही रिकॉर्डिंग करने लगता है। आपने कई तरह के हिडन कैमरा के बारे में सुना होगा- जैसे, पेन में, पर्स में या फिर बटन्स में लगा हुआ Spy Camera । लेकिन एक स्मार्टफोन के चार्जर में लगे Spy Camera के बारे में सुना है, शायद नहीं सुना। अब बाजार में आ गए हैं इस तरह के चार्जर जिसमे Spy Camera है और आपको जानकर ख़ुशी होगी की यह बहुत महंगा नहीं है। इस तरह के स्मार्टफोन चार्जर को आप आसानी से खरीद सकते हैं जिसमे एक अलग तरह का मोशन सेंसर रिकॉर्डिंग भी है, जो आपकी जरा सी हलचल पर रिकॉर्डिंग शुरू कर देगा।

Spyकैमरे युक्त चार्जर की कीमत और विशेषता
बाजार में आपने कई तरह के चार्जर देखें होंगे ,जो कि 10W से लेकर 160W तक आते हैं, लेकिन आपका सामना क्या कभी Spy Camera[Hidden Camera ] वाले चार्जर से हुआ है? हाँ, आपने सही सुना, हम बात कर रहे है, Spy Camera वाले चार्जर की। वैसे मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट्स आते हैं, जो Spy Camera के साथ आते हैं, लेकिन चार्जर के साथ कैमरे का कॉम्बिनेशन यूनिक है। आपने Spy camera के कई प्रकार देखें होंगे जैसे पेन में लगा कैमरा, या फिर पर्स व बटन में छुपा हुआ कैमरा। मगर एक फ़ोन चार्जर में कैमरा छुपा होगा, इसका अंदाज़ा बहुत कम लोगों को होगा। इ-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे जगह पर इस तरह के कई ऑप्शन्स मिल जायेंगे और ऐसा ही एक ऑप्शन हमे इ-कॉमर्स प्लेटफार्म पर Amazon पर मिला। यहाँ से आकर्षक कीमत पर स्पाई कैमरे वाले चार्जर खरीद सकते हैं, जिनमें। बेस्टसेलर की केटेगरी में IFITech का चार्जर मिला। IFITech चार्जर में आपको 70 डिग्री viewing angle वाला 1080P HD कैमरा मिलता है। अच्छी बात यह है कि यह कैमरा-  स्मार्ट मोशन डिटेक्शन फीचर के साथ आता है और मोशन डिटेक्ट करते ही रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है। इस डिवाइस को आप Amazon से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 1500 रुपये हैं. इसका इस्तेमाल आप घर या ऑफिस की मॉनिटरिंग में कर सकते हैं.