/ Mar 31, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने दिखाई टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को हरी झंडी, नियमित ट्रेन की मान्यता

TANAKPUR DAURAI EXPRESS को नियमित ट्रेन का दर्जा देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, स्थानीय उत्पादों को बड़ा बाज़ार मिलेगा और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई गति मिलेगी। ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना से क्षेत्रीय हस्तशिल्प और विशेष उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। साथ ही यह कुमाऊँ क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, जिससे स्थानीय यात्रियों को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आसान होगी।

TANAKPUR DAURAI EXPRESS
TANAKPUR DAURAI EXPRESS

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर इस ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत हो रही है, जिससे टनकपुर रेलवे स्टेशन को नई पहचान मिलेगी और पूरे क्षेत्र का विकास तेज़ी से होगा। सरकार पर्वतीय इलाकों तक ट्रेन सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर-चौखुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है ताकि भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में भी रेल सुविधा का विस्तार किया जा सके।

TANAKPUR DAURAI EXPRESS
TANAKPUR DAURAI EXPRESS

TANAKPUR DAURAI EXPRESS का ये रहेगा शेड्यूल

टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का नियमित संचालन 30 मार्च 2025 से टनकपुर से और 31 मार्च 2025 से दौराई से सप्ताह में चार दिन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 18:20 बजे टनकपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:55 बजे दौराई पहुंचेगी। वापसी में 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 16:05 बजे दौराई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को जोड़ेगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।

TANAKPUR DAURAI EXPRESS
TANAKPUR DAURAI EXPRESS

यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 16 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं, जिनमें 01 जनरेटर सह लगेज यान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच, 05 शयनयान कोच, 03 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी कोच, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच शामिल हैं। टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस के संचालन से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच यातायात सुगम होगा, जिससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। इस दौरान गोविंद सामंत, विपिन कुमार, दीपक रजवार, श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती हेमा जोशी, शिवराज सिंह कठायत, रोहतास अग्रवाल, पूरन सिंह मेहरा, श्रीमती वीणा सिन्हा, संजीव शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये भी पढिए-

CHARDHAM YATRA

चारधाम यात्रा के लिए जबरदस्त उत्साह, 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.