UTTARAKHAND REPUBLIC DAY PARADE TABLEAU: गणतंत्र दिवस परेड 2025 में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी को ‘सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल’ पर आधारित विषय के लिए देश भर में तीसरा स्थान मिला है। इस झांकी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और साहसिक खेलों को बखूबी प्रस्तुत किया।...