/ Dec 20, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
T20 WORLD CUP 2026: BCCI ने साल 2026 में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस महाकुंभ के लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम पर मुहर लगा दी है। टीम की कमान ‘मिस्टर 360’ सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से शुरू होकर 8 मार्च 2026 तक चलेगा। भारत और श्रीलंका इस मेगा इवेंट की संयुक्त मेजबानी करेंगे। कुल मिलाकर, यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 55 मैच खेले जाएंगे।


भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका (USA) के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी 2026 को मैच होगा। मैच श्रीलंका की राजधानी आयोजित होगा। भारतीय टीम के अन्य ग्रुप मैचों की बात करें तो भारत 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका से भिड़ने के बाद, टीम इंडिया 12 फरवरी को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नामीबिया का सामना करेगी। इसके बाद 15 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान से टक्कर होगी और अंत में 18 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा।

इस बार टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें 5-5 टीमों के चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया शामिल हैं। ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान को जगह मिली है। ग्रुप सी को ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ भी कहा जा सकता है क्योंकि इसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली जैसी टीमें हैं। वहीं, ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को रखा गया है।

टूर्नामेंट के मैच भारत के पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि श्रीलंका में कोलंबो और कैंडी को मेजबानी मिली है। सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में निर्धारित किए गए हैं, लेकिन इसमें एक शर्त भी जोड़ी गई है। यदि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो उसका मैच कोलकाता या कोलंबो में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं, खिताबी मुकाबला 8 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो यह मैच कोलंबो में होगा।

T20 WORLD CUP 2026 के फॉर्मेट के अनुसार चारों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें ‘सुपर-8’ चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-8 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। 2024 में टी20 विश्व कप जीतने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस संस्करण का ‘ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया गया है। वहीं इस टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी को एक साथ तीन मैचों के साथ होगा। पहला मैच कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच सुबह खेला जाएगा। उसी दिन दोपहर में कोलकाता में वेस्टइंडीज का सामना बांग्लादेश से होगा और शाम को मुंबई में भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

आईसीसी ने ताजा रैंकिंग्स जारी की, रो-को का जलवा, भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की स्थिति मजबूत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.