/ Nov 29, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SYED MUSHTAQ ALI TROPHY 2024: में दिल्ली की क्रिकेट टीम ने एक अनोखा कारनामा किया। इस टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में दिल्ली ने मणिपुर के खिलाफ इतिहास रचा। यह पहला मौका था जब किसी टी20 मैच में एक टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की हो। दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने अपनी टीम की गेंदबाजी में एक नया प्रयोग किया और सभी खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई, जिसमें खुद आयुष बडोनी ने भी एक विकेट लिया। दिलचस्प बात यह रही कि दिल्ली के कप्तान बडोनी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उन्होंने भी दो ओवर किए और इनमें से एक ओवर मेडन भी रहा।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पूरी टीम ने 8 विकेट पर 120 रन बनाए। लेकिन इस मैच में अनोखी बात ये रही की दिल्ली के टीम के 11 गेंदबाज भी मिलकर मणिपुर की टीम के पूरे 10 विकेट नहीं ले पाए। दिल्ली के लिए हर्ष त्यागी और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, आयुष बडोनी, प्रियांश आर्य और आयुष सिंह ने एक-एक विकेट झटके। वहीं दूसरी ओर दिल्ली को लक्ष्य हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं आई और यश ढुल के 59 रन के दम पर उन्होंने मणिपुर को 9 गेंद पहले 4 विकेट से हराया।
जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, विराट कोहली की रैंकिंग में भी हुआ इतना उछाल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.