/ Mar 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेटर की बीयर कंपनी फंसी गंभीर वित्तीय संकट में

SYDNEY BEER CO: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और महान तेज गेंदबाज ब्रैट ली की बीयर कंपनी सिडनी बियर गंभीर वित्तीय संकट में आ गई है और प्रशासनिक नियंत्रण में चली गई है। ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटीज एंड इन्वेस्टमेंट्स कमीशन (ASIC) के दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने रिचर्ड स्टोन और ब्रेट स्टीफन लॉर्ड को प्रशासक नियुक्त किया है। कंपनी की वित्तीय स्थिति की जांच शुरू हो चुकी है, लेकिन यह अभी शुरुआती चरण में है। कंपनी के बंद होने की वजह ऑस्ट्रेलियाई शराब निर्माताओं के लिए बढ़ती लागत और उपभोक्ता खर्च में आई गिरावट को माना जा रहा है।

SYDNEY BEER CO
SYDNEY BEER CO

ब्रेट ली ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं सिडनी बीयर कंपनी के प्रशासनिक नियंत्रण में जाने की खबर से स्तब्ध और दुखी हूँ। मुझे इस ब्रांड का एंबेसडर बनने और एक छोटे अल्पसंख्यक शेयरधारक के रूप में इससे जुड़ने पर गर्व था, लेकिन मैं कभी भी निदेशक नहीं रहा और न ही कंपनी के दैनिक संचालन या प्रबंधन में मेरी कोई भूमिका थी।”

SYDNEY BEER CO
SYDNEY BEER CO

SYDNEY BEER CO की स्थापना ब्रेट ली और अभिनेता-लेखक मैट नेबल ने की थी

सिडनी बियर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इसकी स्थापना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली और अभिनेता-लेखक मैट नेबल ने की थी। ASIC के दस्तावेजों में डीन जोसेफ वुडब्रिज और डेविड रिचर्ड कैटरॉल को निदेशक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। यह कंपनी उन कई ब्रुअरीज में शामिल हो गई है, जिन्होंने हाल ही में प्रशासनिक नियंत्रण में जाने की घोषणा की है। इससे पहले Kaiju और Billson’s भी इसी स्थिति में पहुंच चुके हैं। कंपनी ने सिर्फ छह महीने पहले अमेरिका में विस्तार के लिए 6 मिलियन डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई थी। सिडनी बियर के उत्पाद 350 से अधिक स्थानों पर बेचे जाते थे, जिसमें एंडेवर के डैन मर्फी, बीडब्ल्यूएस और स्वतंत्र शराब की दुकानें शामिल थीं।

ये भी पढिए-

LALIT MODI VANUATU CITIZENSHIP
LALIT MODI VANUATU CITIZENSHIP

ललित मोदी की होगी वानुअतु की नागरिकता रद्द, जानिए क्या है पूरा मामला?

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.