/ Nov 05, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SWIGGY IPO: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफर) 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी का उद्देश्य 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है। नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट के चलते इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में कमी देखी जा रही है। ग्रे मार्केट में स्विगी का आईपीओ 4 नवंबर को केवल 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके शेयरों की लिस्टिंग 410 रुपये के भाव पर हो सकती है। यदि ऐसा होता है, तो निवेशकों को 5.13 फीसदी का मुनाफा होगा।
स्विगी के आईपीओ में निवेश के लिए प्रति शेयर का प्राइस बैंड 371-390 रुपये निर्धारित किया गया है। निवेशक 8 नवंबर तक इसमें निवेश कर सकते हैं, जबकि एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 5 नवंबर को खोला जाएगा। इस आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए है। इस इश्यू के शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को फाइनल किया जाएगा। इसके बाद बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर 13 नवंबर को इसकी ट्रेडिंग शुरू होगी।
आईपीओ के तहत 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 6,828.43 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री की जाएगी। एमआईएच इंडिया फूड होल्डिंग्स स्विगी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है, जिसके पास 30.93 फीसदी की होल्डिंग है। सॉफ्टबैंक ग्रुप के SVF II SONGBIRD (DE) LLC की 7.75 फीसदी, एस्सेल इंडिया की 4.71 फीसदी, और टेनसेंट क्लाउड की 3.64 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और ग्रुप के सीईओ श्रीहर्ष मजेती की 5.36 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि को-फाउंडर एवं पूर्णकालिक निदेशक लक्ष्मी नंदन रेड्डी ओबुल की 1.75 फीसदी हिस्सेदारी है।
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी इतने अंक लुढ़के
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.