/ Sep 30, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

तो इन कारणों से आज शेयर मार्केट में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये डूबे

STOCK MARKET CRASH: भारतीय शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 900 अंकों से अधिक गिर गया, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। विशेष रूप से ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी, रियल्टी और कैपिटल गुड्स सेक्टरों में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिला। शेयर मार्केट में इस गिरावट की वजह से निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तर छुए थे, लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में ही बाजार में अनिश्चितता और उतार-चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो गया है।

STOCK MARKET CRASH
STOCK MARKET CRASH

STOCK MARKET CRASH: ये हैं SENSEX और NIFTY 50 में गिरावट के कारण 

शेयर बाजार में आई इस गिरावट के पीछे कई कारणों की चर्चा हो रही है। एक प्रमुख वजह मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को माना जा रहा है। इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद से वहां तनाव बढ़ गया है, जिसका असर वैश्विक बाजारों पर भी पड़ रहा है। इसके साथ ही एशियाई बाजारों में कमजोरी का असर भी भारतीय बाजार पर देखा जा रहा है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स पांच प्रतिशत से अधिक गिर गया और कोरियाई बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बड़ी मात्रा में शेयर बेचे हैं, जिससे भारतीय बाजार में दबाव बढ़ा है।

सेंसेक्स NIFTY 50
सेंसेक्स NIFTY 50

ये भी पढिए- रिलायंस पावर के शेयर की कीमतों में वृद्धि, पिछले एक महीने में इतना रिटर्न मिला

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.