10000 से अधिक लोगों को लगाया 26 अरब से ज्यादा का चूना…!

0
268

उत्तराखंड एसटीएफ ने एक अंतरराज्यीय ठग रानीपुर हरिद्वार से किया गिरफ्तार

देहरादून (अमित रतूड़ी): उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने सरकारी लोक लुभावनी फर्जी स्कीम बनाकर 26 अरब 18 करोड़ 40 लाख रुपये दस हजार से ज्यादा लोगो को ठगने के मामले में हरिद्वार से एक अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कई नामों ने संस्थाएं खोल रखी थी। उत्तराखंड एसटीएफ इस मामले की तफ्तीश कर रही थी और कई दिनों से आरोपी की गोपनीय जांच कर रही थी। आरोपी से कई फर्जी कागजात, इलेक्ट्राॅनिक एविडेंस भी बरामद किए गए हैं।

YOU MAY ALSO LIKE

उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी कृष्णकांत को रानीपुर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने congdaxia हेल्थ केअर लिमिटेड, इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फाउंडेशन, इंटरनेशनल स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी संस्थाएं खोल रखी थी। इन फर्जी संस्थानों का डायरेक्टर कृष्णकांत रानीपुर से गिरफ्तार किया गया है। विगत एक माह से एसटीएफ उत्तराखंड मामले की गोपनीय जांच कर रही थी। कल देर रात गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कराया गया मुकदमा दर्ज। आरोपी से फर्जी कागजात, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी बरामद किए गए हैं।

Devbhoomi

सरकारी योजनाओं का झांसा देकर ठगने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना द्वारा CONG-DA-XIA हेल्थकेयर लि0, CONG-DA-XIA इन्टरनेशनल लि0, CONG-DA-XIA इन्टरनेशनल स्टूडियो प्रा0लि0, “इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाउंडेशन, स्वर्ण भूमि इंन्टरनेशनल बुद्धिज़्म फाउंडेशन आदि के नाम से खोल रखी थी फर्जी संस्थायें। गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ में ज्ञात हुआ कि, कृष्णकांत द्वारा अपने 8 साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2020 में जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में “इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाउंडेशन” नाम की कंपनी खोली गयी थी, जिसमे वह लोगो को बैंक तथा सरकारी योजनाओं में लोन दिलाने के नाम पर फीस वसूलने के काम करता था तथा कन्याधन, वृध पेंशन विधवा पेंशन, बेरोजगार पेंशन बच्चों की पढ़ाई का लोन बेटी की शादी के नाम पर बैंक और सरकारी योजनाओं से लोन दिलाने के नाम पर अपनी कंपनी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए 300, 500, 600 रुपए की फीस की रसीद काटता था और यह झांसा देता था कि, रजिस्ट्रेशन करने पर आपको 1 साल बाद 2 लाख रूपय का लोने पास हो जाएगा।

फीस की रकम कम लेते थे जिससे काम न होने पर पीड़ित व्यक्ति शिकायत नही करते थे लेकिन कई व्यक्तियों से फीस लेने से हमारे पास काफी धनराशि एकत्रित हो जाती थी, साथ ही साथ लोगो को एक मुश्त कंपनी के द्वारा विदेशी कंपनी में निवेश करने पर 35 से 40 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज का लालच देते थे और उसके अगले साल कुल रकम पर 45 प्रतिशत ब्याज चुकाने का झांसा दिया जाता था, जिसकी एक FD बनाकर पीड़ित को दी जाती थी। आरोपी के बैंक विवरण के विश्लेषण में ज्ञात हुआ कि, विभिन्न पीड़ितों द्वारा 25 लाख रुपए का लेन-देन किया गया है। आरोपी और उसके साथियों द्वारा नगद या बैंक द्वारा कितनी धनराशि ठगी गयी है इसके बारे में पता किया जा रहा है। आरोपी व उसके साथियों के विरुद्ध पूर्व में उत्तर-प्रदेश के जनपद सहारनपुर में थाना नागल तथा सदर बाजार में मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमे अभियुक्त कृष्णकान्त के साथ उसके अन्य 07 साथी अमित पुत्र प्रेमचंद निवासी मोहनपुर सहारनपुर, अक्षय पुत्र सुमेरचंद निवासी शेखपुरा कदीम सहारनपुर, अंकित कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी बहादरपुरजट हरिद्वार, अनुज कुमार पुत्र वीर सिंह शेखपुरा कदीम सहारनपुर, जुरेश कुमार पुत्र पूरणचंद हासिमपुरा देवबंद सहारनपुर, राजू भाटिया पुत्र पल्टुराम हासिमपुरा देवबन्द सहारनपुर, शेरपाल चौहान हरिद्वार सम्मिलित थे। उत्तराखंड के हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर में अभियोग पंजीकृत है। इसके अन्य साथी अभी जेल में हैं तथा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कृष्णकान्त पुत्र विनोद अभी जमानत पर है तथा इसके द्वारा जमानत पर रहते हुये इस प्रकार की ठगी काम फिर से शुरू कर दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त- कृष्णकांत पुत्र विनोद निवासी बद्रीश कॉलोनी बैरियर 6 थाना रानीपुर
बरामदगी का विवरण-डेस्कटॉप 1, हार्डडिस्क 2, रसीद बुक
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट USB

पुलिस टीम: निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक विकाश रावत, हे0का0 वेदप्रकाश भट्ट, का0 वृजेन्द्र चौहान, का0 कादर खान, का0 मोहन अशवाल, का0 प्रदीप जुयाल

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here