Home पौडी गढ़वाल स्टंट बाज युवक को स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया ऐसा...

स्टंट बाज युवक को स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: सोशल मीडिया के इस दौर में कई लोग कभी बड़ी आसानी से तो कई लोग कड़ी मेहनत (Srinagar Garhwal News) कर मशहूर हो जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो अनोखे कारणों से फेमस होते हैं। इसी तरह की एक खबर उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल से सामने आई है जिसमें एक युवक का बाइक पर स्टंट करते हुए व्हाट्सएप पर वीडियो वायरल हुआ। लेकिन उस स्टंट बाज युवक को इस तरह स्टंट करना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होते साथ ही उत्तराखंड पुलिस एक्शन मोड पर आ गई।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Temple
उत्तराखंड के इन मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड! इन कपड़ो पर लगी रोक

और युवक के बाइक की आरसी जब्त करते हुए युवक के (Srinagar Garhwal News) विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार बिना हेलमेट, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाना आदि धाराओं के तहत कार्रवाई की ।

Srinagar Garhwal News: व्हाट्सएप पर वायरल हुआ था स्टंट का वीडियो

वहीं इसी के साथ कई और स्टंटबाज भी पुलिस की (Srinagar Garhwal News) नजर में हैं। इस दौरान व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे वीडियो का पौड़ी पुलिस ने संज्ञान लेकर उक्त वाहन चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो श्रीनगर नैथाना पुल का है।

ये भी पढ़ें:
यहां रोडवेज की बस पलटने से इतने यात्री घायल

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version