/ May 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SKYPE: दो दशक से भी ज़्यादा समय तक लोगों को जोड़ने वाली लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग सेवा स्काइप आज आधिकारिक रूप से बंद कर दी गई। स्काइप, जिसे 2003 में लॉन्च किया गया था और 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने करीब 8.5 अरब डॉलर में खरीदा था, अब 22 वर्षों के बाद अपनी सेवाएं समाप्त कर रहा है। हालांकि स्काइप का उपभोक्ता संस्करण बंद कर दिया गया है, लेकिन स्काइप फॉर बिजनेस अस्थायी रूप से जारी रहेगा। इसे भी धीरे-धीरे टीम्स में शामिल किया जाएगा ताकि व्यावसायिक उपयोगकर्ता बिना किसी परेशानी के बदलाव का अनुभव कर सकें।
माइक्रोसॉफ्ट ने इस बदलाव को आसान बनाने के लिए फरवरी से मई 2025 तक उपयोगकर्ताओं को समय और सहायता दी थी ताकि वे आराम से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर स्विच कर सकें। MICROSOFT TEAMS, जो माइक्रोसॉफ्ट 365 के साथ अच्छी तरह से एकीकृत है, अब कंपनी का प्रमुख प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें चैट, कॉलिंग, मीटिंग्स और सहयोग के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। SKYPE उपयोगकर्ता अपनी मौजूदा आईडी से सीधे माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में लॉग इन कर सकते हैं और उनके सभी पुराने चैट, कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री वहां स्वतः ट्रांसफर हो जाएंगी।
स्काइप की पेड सेवाएं, जैसे इंटरनेशनल कॉलिंग और स्काइप नंबर, अब नए उपयोगकर्ताओं के लिए बंद कर दी गई हैं, लेकिन पुराने पेड यूजर्स अपनी बिलिंग अवधि तक इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्काइप नंबर और स्काइप क्रेडिट बंद होने के बाद भी स्काइप वेब पोर्टल और टीम्स के जरिए इन सेवाओं का सीमित उपयोग किया जा सकेगा। जो उपयोगकर्ता टीम्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, वे जनवरी 2026 तक अपना डेटा एक्सपोर्ट कर सकते हैं, जिसमें चैट, कॉन्टैक्ट्स और कॉल रिकॉर्ड शामिल हैं। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक विशेष टूल भी उपलब्ध कराया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने यह फैसला अपने संचार सेवाओं को सुव्यवस्थित करने और उन्हें एकीकृत करने की दिशा में उठाया है। कंपनी अब अपने आधुनिक संचार और सहयोग प्लेटफॉर्म, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर पूरा ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अलावा यदि कोई उपयोगकर्ता टीम्स पर स्विच नहीं करना चाहता, तो अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। ज़ूम, गूगल मीट, वाइबर, बोटिम, व्हाट्सऐप, सिग्नल, डिस्कॉर्ड और वेबएक्स जैसे प्लेटफॉर्म वीडियो कॉलिंग और संचार के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म, जैसे बोटिम, उन देशों में भी उपयोग किए जाते हैं जहां अन्य VoIP सेवाएं प्रतिबंधित होती हैं।
UPI फिर हुआ ठप, देशभर में डिजिटल पेमेंट्स प्रभावित, यूजर्स ने जताई नाराजगी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.