शोएब मलिक को नहीं मिलेगी T20 वर्ल्ड कप में जगह ? बाबर आजम ने दिया जवाब

0
300
shoaib malik ko pak teem me jagah ny

टी20 वर्ल्ड कप 2022 दस्तक देने वाला है ऐसे में कप्तान बाबर आजम से सवाल पूछा गया कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शोएब मलिक की वापसी कि जाएगी ? इस सवाल के जवाब में बाबर ने कहा कि टीम को युवा क्रिकेटरों को और मौका देने की जरूरत है। उनके इस बयान से यही साबित होता है कि अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में सीनियर खिलाड़ियों के लिए जगह नहीं बची है।
“मुश्किल है कि टीम में कोई बदलाव किया जाए”
बाबर आजम के द्वारा कहा गया कि , ‘नीदरलैंड दौरे के तुरंत बाद मैच खेले जाने हैं, तो मुश्किल है कि टीम में कोई बदलाव किया जाए। जब सीनियर खिलाड़ी टीम छोड़ते हैं, तो जो उन्हें रिप्लेस करते हैं उनको फोकस करने की जरूरत होती है।’
“सभी खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करें।“
बाबर के द्वारा आगे कहा गया कि ‘मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक बड़े नाम रहे हैं और हमें उनकी कमी महसूस भी होती है, लेकिन आसिफ अली, खुशदिल शाह और इफ्तिखार अहमद को उनकी जगह भरनी है। हम चाहते हैं कि हम उनको ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका दें, जिससे उनमें कॉन्फिडेन्स आए और ये सभी खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करें।’
28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम के द्वारा रॉटरडम में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है । इसके बाद पाकिस्तान टीम दुबई रवाना होगी, जहां पर 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच खेला जाना है।