/ Oct 14, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले, इन शेयर पर रहेगी निवेशकों की नजर

SHARE MARKET TODAY: आज यानि सोमवार को शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 81,697 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 94 अंक मजबूत होकर एक बार फिर 25,000 के पार पहुंच गया। सेंसेक्स 315.34 (0.38%) अंक चढ़कर 81,696.70 पर, जबकि निफ्टी 93.71 (0.38%) अंक की बढ़त के साथ 25,057.95 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

SHARE MARKET TODAY
SHARE MARKET TODAY

हफ्ते के पहले दिन निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी। इसके अलावा खुदरा महंगाई के आंकड़े और कंपनियों के वित्तीय परिणामों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। इस दौरान रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की बढ़त के साथ 84.06 रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढिए-

GOLD PRICE TODAY
GOLD PRICE TODAY

सोने-चांदी के बाजार में उतार चढ़ाव, एक हफ्ते में इतनी हुई गिरावट

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबारी सत्र में एनएसई निफ्टी के सबसे अधिक बढ़त वाले शेयर श्रीराम फाइनेंस, विप्रो, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और बीपीसीएल रहे, जिनमें 2.10% तक की बढ़त देखी गई। दूसरी ओर, मारुति के शेयर में सबसे अधिक 0.83% की गिरावट दर्ज की गई। अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया और सिप्ला के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। निफ्टी के 50 में से 36 शेयर बढ़त के साथ और 14 गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।

SHARE MARKET TODAY

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.